धानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद फैसल जावेद के मुताबिक, पीएम अब क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने वाले हैं। जावेद ने कहा कि नेशनल क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और अब इसमें सुधार की तुरंत जरूरत है। जावेद से कुछ दिन पहले इमरान के सियासी सलाहकार नईम-उल-हक ने भी लगभग यही बयान दिया था कि मुल्क की क्रिकेट का स्तर गिर रहा है और इसे संभालना जरूरी हो गया है। जावेद और नईम काफी पहले से इमरान के करीबी दोस्त रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पाकिस्तान टीम पहले टी20 सीरीज 2-0 से और बाद में टेस्ट भी इसी अंतर से हारी।
बदलाव का दबाव
पाकिस्तान में इसी महीने 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। श्रीलंकाई टीम दो टेस्ट मैच रावलपिंडी और कराची में खेलेगी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह नाकाम रही पाकिस्तान टीम श्रीलंका को कितनी टक्कर दे पाएगी, इस पर शंका है। इसकी वजह ये है कि अक्टूबर में दूसरे दर्जे की टीम ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया में सूपड़ा साफ होने के बाद अब इमरान के करीबी टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों में बदलाव की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह-उल-हक को जल्द ही किसी एक पद से हटा दिया जाएगा। कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी भी तय मानी जा रही है।