पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन, अश्विन बोले- उन्हें बॉलिंग नहीं करते देखने का अफसोस

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को निधन हो गया। वे 70 साल के थे। बॉब तीन साल से कैंसर से जूझ रहे थे। सौरव गांगुली, सर विवियन रिचर्ड, केविन पीटरसन समेत दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने श्रद्धांजलि दी।


भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्हें बॉलिंग करते नहीं देख सका। इसका अफसोस रहेगा। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा था।