जो सरपंच और पंच दोबारा लड़ रहे हैं चुनाव, वे गणतंत्र दिवस पर नहीं लहरा सकेंगे तिरंगा

छत्तीसगढ़ में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह इसी दौरान मनाया जाएगा। इसमें खासकर उन प्रत्याशियों को ध्यान रखना होगा, जो अभी भी पंच व सरपंच हैं। अगर वे दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं तो वे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजरोहण नहीं कर सकेंगे। अगर उन्होंने कहीं उल्लंघन किया या सरकारी आयोजन का कहीं फायदा उठाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।